Type of Photography-फ़ोटोग्राफ़ी के प्रकार

Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

Top 10 प्रकार की फोटोग्राफी

टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट के कारण फोटोग्राफी कि दुनिया में  एक बहुत बड़ी क्रांति आई है और इस कारण से विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी के तरीके भी आविष्कार हुए हैं,  फोटोग्राफरों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रकार के माध्यम भी उपलब्धि हुए हैं. आज फोटोग्राफर इन नई उन्नत कैमरा  एवं लेंस के सहारे विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी कर सकते हैं और अपनी विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में समझने की कोशिश करेंगे कि सबसे पॉपुलर कौन-कौन से फोटोग्राफी के प्रकार है .

फ़ोटोग्राफ़ी एक कला है और फ़ोटोग्राफ़ी शब्द का जन्म यूनानी भाषा से हुई है, यूनानी भाषा में “फोटो” का मतलब लाइट या प्रकाश है और “ग्राफ़ी” का मतलब चित्रकारी, जब हम इन दोनों शब्दों को जोड़ देते हैं तो इसका मतलब होता है “प्रकाश द्वारा चित्रकारी करना”। हम फ़ोटोग्राफ़ी के द्वारा अपने विचारों को अभिव्यक्ति कर सकते हैं, अंग्रेजी में एक कहावत है कि एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर होती हैं.

तो चलिए देखते हैं की सबसे पॉपुलर फ़ोटोग्राफ़ी के प्रकार कौन-कौन से है

1. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी (Portrait Photography) 

Portrait Photography type of photography

 इस प्रकार की फोटोग्राफी में हम किसी व्यक्ति या लोगों के समूह की तस्वीर खींचते हैं. यह दुनिया के सबसे पुरानी और प्रचलित फोटोग्राफी का प्रकार है. हम इस प्रकार की फोटोग्राफी से उस व्यक्ति या लोगों की अनुभूति या भावनाओं को प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं. अगर हम इस तरीके की फोटोग्राफी के कुछ बहुत ही साधारण उदाहरण लेना चाहे तो इसमें हम अपने मोबाइल से खींची गई सेल्फी, अपने दोस्तों योर फैमिली मेंबर के साथ ली गई फोटोग्राफ को शामिल कर सकते हैं. इस तरीके की फोटोग्राफी फ़ोटोग्राफ़रों के बीच में काफी पॉपुलर है.

2. शादी की फोटोग्राफी (Wedding Photography)

Wedding Photography type of photography

किसी भी शादी में दूल्हा दुल्हन और उनके फैमिली के लोगों के लिए यह एक खास दिन होता हैं और इसीलिए वह इन लम्हों को कैद करके रखना चाहते हैं. वेडिंग फोटोग्राफी मैं हम शादी से जुड़े हुए सभी प्रकार के रस्मों और रिवाज की फोटोग्राफी करते हैं. इस प्रकार की फोटोग्राफी को आप दो हिस्सों में विभाजित कर सकते हैं, पहला प्री वेडिंग फोटोग्राफी इस तरीके की फोटोग्राफी का चलन कुछ सालों से प्रचलित हुई है, प्री वेडिंग फोटोग्राफी में हम दूल्हा दुल्हन की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी शादी के कुछ दिन पहले करते हैं और दूसरा प्रकार है वेडिंग डे फोटोग्राफी इसमें हम शूटिंग शादी के दिन करते हैं जिसमें ज्यादातर हम शादी से जुडी हुई रीति और रिवाज़ों, शादी में आने वाले मेहमानों और फैमिली के लोगो की तस्वीरें लेते हैं. वेडिंग फोटोग्राफी बहुत ही पॉपुलर प्रकार की फोटोग्राफी है और बहुत से फोटोग्राफरों कि यहां मुख्य कमाई का ज़रिया है.

3. भोजन फोटोग्राफी (Food Photography)

Food Photography type of photography

फूड फोटोग्राफी हमारे खानें को एक खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करने का माध्यम है, इस तरह की फोटोग्राफी में हम फूड को मोह लेने वाला और लुभावना दिखाने का प्रयत्न करते हैं. इस तरीके की फोटोग्राफी में फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी कौशल से फूट को अट्रैक्टिव दिखाने की कोशिश करता है ताकि देखते ही आप मन ही मन उसे खरीदने या खाने के लिए विचार करें. इस तरह की फोटोग्राफी आपको विज्ञापन, पैकेजिंग,पत्रिकाएं, रेस्टोरेंट मेनू या कुकबुक मैं मिल जाएंगी. अगर आप खाने की शौकीन है और एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं तो आप जरूर फूड फोटोग्राफी को ट्राई कीजिए आपको इसमें जरूर सफलता मिलेगी.

4. वन्यजीव फोटोग्राफी (Wildlife Photography)

Wildlife photography type of photography

जब हम पशु-पक्षियों की फोटोग्राफी उनके प्राकृतिक निवास मे रहते हुए लेते हैं उस प्रकार की फोटोग्राफी को वन्यजीव या वाइल्ड-लाइफ फोटोग्राफी कहते हैं. अगर आप को प्रकृति से प्यार है और पशु पक्षियों की रहन सहन के बारे में जानना या लोगों को उनके बारे में बताना पसंद है तो आप जरूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी को पसंद करेंगे. इस तरीके की फोटोग्राफी के लिए बहुत धैर्य और फोटो-ग्राफिक कौशल की जरूरत पड़ती है. साथ ही साथ आप जिस जंगली जानवर की फोटोग्राफी करना चाहते हैं उनके रहन-सहन के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है. इस तरीके के फोटोग्राफी के लिए आपको हाई एंड कैमरा और लेंस की जरूरत पड़ सकती है.

5. मैक्रो फोटोग्राफी (Micro Photography)

Micro photography type of photography

मैक्रो फोटोग्राफी में हम बहुत ही छोटी अथवा सूक्ष्म प्राणी की फोटोग्राफी करते हैं. मैक्रो फोटोग्राफी खासकर उन छोटी अथवा सूक्ष्म जीवित चीजों के ऊपर होती है जो हमारे आस-पास तो रहती है, इस तरीके की फोटोग्राफी के लिए हमें स्पेशल माइक्रोलेंस और DSLR कैमरा की जरुरत पड़ती है. मैक्रो फोटोग्राफी हमें इन छोटी आकार के जीव अथवा उनकी खूबसूरत और रंगीन दुनिया के बारे में जाने में सहायता करती है.

6. लैंडस्केप फोटोग्राफी (Landscape Photography)

Landscape Photography type of photography

यह पृथ्वी बहुत ही ख़ूबसूरत, बड़ी और रंगीन है, जब हम इसकी खूबसूरती को फोटो द्वारा प्रस्तुत करते हैं तो इस तरीके की फोटोग्राफी को लैंडस्केप फोटोग्राफी कहा जाता है. लैंडस्केप फोटोग्राफी के द्वारा हम हमारी पृथ्वी की विशालता, उसकी विभिन्न प्रकार के रंग और आकार को दर्शाने की कोशिश करते हैं. लैंडस्केप फोटोग्राफी प्रकृति से जुड़ी हुई होती है, अगर आप नेचर प्रेमी हैं और चाहते हैं की प्रकृति से जुड़ी हुई फोटोग्राफी करें तो आप लैंडस्केप फोटोग्राफी को ट्राई कर सकते हैं.

7. टाइम लैप्स फोटोग्राफी (Time Lapse Photography)

टाइम लैप्स फोटोग्राफी मैं हम किसी एक स्थान से किसी एक जगह की तस्वीर कुछ सुनिश्चित अंतराल मैं बार-बार से लेते हैं और फिर उन तस्वीरों को वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से श्रृंखला मैं जोड़ देते हैं, इस प्रक्रिया की फोटोग्राफी को हम टाइम लैप्स फोटोग्राफी कहते हैं. इस प्रकार की फोटोग्राफी को और बेहतर से समझने के लिए हमने हमारी Youtube चैनल से एक वीडियो पोस्ट किया है, आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बदलते हुए मौसम को टाइम लैप्स फोटोग्राफी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है.  फोटोग्राफी से संबंधित अधिक रोचक वीडियो की जांच करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं और हमारे चैनल को subscribe करना न भूलें Youtube channel PHOTOWORLDPRO 

8. खेल फोटोग्राफी (Sports Photography)

खेल फोटोग्राफी type of photography

इस प्रकार की फोटोग्राफी में हम खेल कूद अथवा किसी एक्शन इवेंट को अपनी फोटोग्राफी से कैप्चर करते हैं यह एक बहुत ही पुरानी और पॉपुलर फोटोग्राफी कि प्रकार है. इस तरीके की फोटोग्राफी हम को स्पोर्ट्स मैगजीन, न्यूज़पेपर अथवा ऑनलाइन आर्टिकल्स में देखने को मिल जाएंगे. आज कल कुछ लोग इस तरीके की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी से motor vloging भी करते हैं.

9. फैशन फोटोग्राफी (Fashion Photography)

फैशन फोटोग्राफी type of photography

फैशन फोटोग्राफी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हुई है, इस प्रकार की फोटोग्राफी में हम किसी मॉडल की द्वारा किसी वस्तु को जैसे गहने, श्रृंगार उत्पादों, घड़ी, कपड़े या अन्य सामान को खूबसूरती से प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं. इस प्रकार की फोटोग्राफी पूरी तरह कमर्शियल फोटोग्राफी में गिनी जा सकती है. आपको इस तरीके की फोटोग्राफ न्यूज़ पेपर, फैशन मैगजींस, रोड वॉर्डिंग्स अथवा वीडियो एडवरटाइजमेंट में देखने को मिल जाएंगे. अगर आप इस प्रकार की फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो इसमें आपको ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ेगी. आप ऑनलाइन भी फोटोग्राफी सीख सकते हैं, अधिक जानिए हमारे इस आर्टिकल में.

10 स्थापत्य फोटोग्राफी (Architectural Photography)

Architectural Photography type of photography

इस प्रकार की फोटोग्राफी में हम इमारतें, ऐतिहासिक स्थल, कारखाने, ऑफ़िस, होटल अथवा रेस्टोरेंट की फोटोग्राफी की जाती है, इस फोटोग्राफी के माध्यम से हम उस जगह की खूबसूरती या उसकी विशेषता को दर्शाने की कोशिश करते हैं.

आज की फोटोग्राफी वर्ल्ड में और बहुत प्रकार के फोटोग्राफी स्टाइल मौजूद है और आप उनमें से अपनी पसंद की किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी को चुन सकते हैं और चाहे तो उस में अपनी महारत भी हासिल कर सकते हैं. अगर आप फोटोग्राफी के किसी भी प्रकार के बारे में और अधिक जानकारी जुटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर लिखकर बताएं ताकि हम आने वाले अपने आर्टिकल्स में उसे सम्मिलित कर सके. 

Color Warper tool in DaVinci Resolve 17- Quick way to color grade your footage

Color Warper Tool in DaVinci Resolve 17


Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

Davinci Resolve में Color Warper टूल एक ऐसा टूल है,...

Read More

Notice: Undefined index: sfsi_mastodonIcon_order in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 175

Notice: Undefined index: sfsi_mastodon_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 268

Notice: Undefined index: sfsi_snapchat_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 277

Notice: Undefined index: sfsi_reddit_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 274

Notice: Undefined index: sfsi_fbmessenger_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 271

Notice: Undefined index: sfsi_tiktok_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 265
error

अगर ब्लॉग आप को अच्छी लगी तो ज़रूर इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ शेयर करें.

error: सामग्री संरक्षित है !! (Content is protected !!)