Nikon, India ने अपना नया कैमरा Z 9 की घोषणा कर दी है, यह एक मिरर्लेस (Nikon FX-format) कैमरा है और हमें यह उम्मीद है यह 2021 में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी, Nikon की माने तो या एक अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी से बनाई गई कैमरा होगी। Nikon कंपनी का दावा है कि आप इस कैमरा के माध्यम से अपनी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को बेहतर बना सकते हैं, इस कैमरे की विशेषताओं को देखते हुए हमें यह लगता है कि यह अधिकतर प्रोफेशनल फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने वालों के बीच में पॉपुलर होंगी क्योंकि इस कैमरा की प्राइस काफी महंगी होने वाली है।
तो चलिए हम इस कैमरा की कुछ खासियत और उसकी स्पेसिफिकेशन को देख लेते हैं
यह एक नए विकसित FX-format स्टैक्ड CMOS सेंसर और नए इमेज-प्रोसेसिंग इंजन का उपयोग करता है, इस कैमरा के माध्यम से आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जिससे पेशेवर, उन्नत उत्साही और छायाकार अपने वीडियोस को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस कैमरा की लॉन्चिंग तारीख अभी तक घोषणा नहीं की गई है, हम उम्मीद करते हैं कि जैसे ही इसकी रिलीजिंग भारत में हो जाएगी हम इसके बारे में और भी इंफॉर्मेशन आप तक ले आएंगे।
नमस्कार