3.2 वीडियो एलिमेंट: इस सेक्शन के माध्यम से आप अपने वीडियो में सजेशन कार्ड जोड़ सकते हैं जो की वीडियो चलते वक्त ऊपर की तरफ सजेशन वीडियो का लिंक प्रदान करती है और दूसरा एंड स्क्रीन जो वीडियो खत्म होने के बाद दर्शकों को आपकी किसी दूसरे वीडियो का लिंक प्रदान करती है। आप यहां जरूर ध्यान रखें की यह ऑप्शन तभी एक्टिवेट होती है जब आपकी पूरी वीडियो अपलोड हो जाति है।
3.3 चेक्स: इस भाग में यूट्यूब आपके वीडियो की जांच पड़ताल करती है , यूट्यूब अपने डेटाबेस मैं यह चेकिंग करती है कि कहीं आपका अपनी वीडियो के अंदर कोई कॉपीराइट तत्व तो नहीं डाली है, जैसे कि हम जानते हैं कि यूट्यूब कॉपीराइट को लेकर काफी सतर्क है, अगर आपके वीडियो में उसे किसी भी प्रकार की कॉपीराइट कंटेंट मिलती है तो वह आपको इसका सूचना दे देगा और आप से निवेदन करेगा कि आप उन्हें हटा दो और अगर आपके वीडियो के अंदर कोई भी कॉपीराइट कंटेंट ना मिले तो वह उसे अप्रूव कर देगा जिसे आप बिना किसी परेशानी के अपनी चैनल में पब्लिश कर सकते हैं और चाहे तो उसे मोनेटाइजेशन भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
3.4 विजिबिलिटी: इस सेक्शन में यूट्यूब आपसे पूछता है कि क्या आप अपनी वीडियो को पब्लिक, अनलिस्टेड, या प्राइवेट रखना चाहते हैं आप इनमें से किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं साथ ही साथ इस सेक्शन में यूट्यूब आपको आपकी वीडियो को तय समय पर रिलीज करने का ऑप्शन भी देती है जिसे कि हम अक्सर प्रीमियर वीडियो के नाम से देखते हैं। हमारा सुझाव होगा कि आप पब्लिक ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिससे कि आपके वीडियो सभी तक पहुंच पाए।
3.5 Save: ऊपर बताई गई सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद नीचे आपको एक सेब का बटन दिखेगा जिसे आप क्लिक करके अपने वीडियो को यूट्यूब सर्वर में सेब कर सकते हैं।