फोटो की क्वालिटी: आप जिस किसी भी वेबसाइट में अपनी फोटो बेचना चाहेंगे वहां सबसे पहले आपकी फोटो की क्वालिटी की जांच करेगी, जिसमें वह यह सुनिश्चित करेगी कि जो फोटो आप उनकी वेबसाइट के माध्यम से सेल करना चाहते हैं उसकी फोटो की क्वालिटी कैसी है, साधारण तौर पर आपकी फोटो मिनिमम 4 मेगापिक्सल की होना चाहिए जो कि आज किसी भी साधारण मोबाइल फोन से खींची गई फोटो में पाई जाती है.
इमेज format: आप की फोटो की फॉर्मेट JPG या EPS फॉर्मेट में होनी चाहिए.
फोटो की तकनीकी पहलू: खींची गई फोटो सही तरीके से एक्सपोज होनी चाहिए अथवा फोटो का फोकस सटीक होनी चाहिए.
उम्र: किसी भी साइट में फोटो बिक्री के लिए आपकी उम्र 18 साल या 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
मोलिकता : जिस फोटो को आप बिक्री के लिए चाहते हैं वह फोटो आपकी खुद की खींची हुई या आप से खींचवाई हुई होनी चाहिए.
बैंक अकाउंट: आपके पास एक बैंक अकाउंट होनी चाहिए जिसके द्वारा आप ऑनलाइन पैसे प्राप्त कर सके.
लाइसेंस: यदि आपकी तस्वीर में कोई पहचानने योग्य व्यक्ति मौजूद है, तो आपको उस व्यक्ति की लेखन में अनुमति प्रदान करने की आवश्यकता होगी और यदि वह व्यक्ति नाबालिग है, तो आपको उसके माता-पिता का लेखन में अनुमति प्रदान करना होगा. आप छवि विक्रय वेबसाइटों से स्वीकृत फ़ॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
ईमेल अकाउंट: आपके पास एक अपनी ईमेल अकाउंट होनी चाहिए जिसके द्वारा आप इन वेबसाइट में अपनी फ्री विक्रेता खाता बना सके.