हिंदी फिल्म के कुछ पोस्टर्स

Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

हम सब हिंदुस्तानी खास करके क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग अपने हिंदी मूवी इंडस्ट्री को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बहुत पसंद करते हैं और इसकी हर छोटी या बड़ी बातों कि तकनीकी या रचनात्मक पहलू को जानने और समझने की कोशिश करते रहते हैं, चलिए आज हम एक बार नजर दौड़ लेते हैं कि आज की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी सफर कहां से शुरू की और उसकी उपलब्धि कौन-कौन सी है.

पहली हिंदी चलचित्र श्री दादासाहेब फालके ने 1913 मैं बनाई थी इस फिल्म का नाम राजा हरिश्चंद्र था और यह भारत में बनाई गई पहली हिंदी फीचर फिल्म है. 1947 के पार्टीशन से पहले मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और लाहौर फिल्म इंडस्ट्री एक दूसरे से जुड़े हुए थे और बहुत सारी हिंदी अथवा उर्दू में फिल्म का निर्माण एक साथ होता था. दूसरी हिंदी और उर्दू फिल्म बंगाल फिल्म इंडस्ट्री जो कोलकाता में है वहां पर बनाई जाती थी बंगाल फिल्म इंडस्ट्री को आज ट्रॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है. आज पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री मैं बॉलीवुड सबसे बड़ा योगदान देने वाला निर्माता है, सालाना वह लगभग 350 से ज्यादा फिल्में बनाती है जो लगभग पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का 43% है , दूसरे और तीसरे नंबर पर तमिल अथवा तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री आती है. आज हिंदी फिल्में ना केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, यू. ए. ई, चीन, अमेरिका, रूस और अन्य यूरोपियन देशों में देखी और पसंद की जाती है. हमारे बेहतरीन कलाकारों के अथक परिश्रम, टेक्निकल लोग और आधुनिक टेक्नोलॉजी की मौजूदगी के कारण बॉलीवुड की फिल्में विश्व विख्यात हो चुकी है और दुनिया के लोग हमारी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. तो चलिए यहां पर हम देख लेते हैं कुछ बहुत ही सफल और विश्व-प्रसिद्ध लोग जिन्होंने बॉलीवुड को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है.

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध हीरो

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध हीरो

किसी भी फिल्म में हीरो का सबसे महत्वपूर्ण किरदार होता है और यह सच है कि ज्यादातर लोग हीरो को देखने के लिए पिक्चर की टिकट लेते हैं, किसी हीरो के सफलता को हम स्टार, सुपरस्टार या मेगास्टार कहकर पहचान करते हैं, हिंदी फिल्म का पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना थे उनकी फिल्में 60 और 70 के दशक में बनती थी, उनसे पहले देवानंद, दिलीप कुमार और राज कपूर ने बॉलीवुड पर राज किया था. राजेश खन्ना के बाद बॉलीवुड ने पहली बार अपना मेगास्टार अमिताभ बच्चन के रूप में देखा, इसके बाद बॉलीवुड ने अपने तीन खान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को मेगास्टार बनते हुए देखा जोकि आजतक लोगों के दिलो और दिमाग में राज कर रहे हैं. अब हम बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं के नाम आपके सामने रखते हैं.

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बहुत ही सफल नायकों का नाम

गुरुदत्त, राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, रजनीकांत, कमल हासन, शशि कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, अनिल कपूर, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध हीरोइन

हिंदी फिल्म उद्योग की कुछ बेहद सफल अभिनेत्री

कोई भी फिल्म अभिनेत्री के बगैर संपूर्ण नहीं हो सकती, जितना महत्वपूर्ण किरदार हमारे अभिनेता करते हैं कुछ फिल्मों में अभिनेत्री उससे ज्यादा महत्वपूर्ण किरदारों में देखी गई है, हमारी बॉलीवुड की अभिनेत्री ना केवल अपनी सुंदरता बल्कि अपने कला से लोगों के दिलों को जीतने में सफल हुई है, आज भी हम मधुबाला या मुमताज की बेहतरीन कलाकारी और उनके सुंदरता को भुला नहीं पाए हैं, आज की नई बॉलीवुड की अभिनेत्री जैसे विद्या बालन, आलिया भट्ट, कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती और कलाकारी का पूरे विश्व में लोहा मना चुकी है.

हिंदी फिल्म उद्योग की कुछ बेहद सफल अभिनेत्रियों का नाम

मधुबाला, नरगिस, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, वैजयंतीमाला, नूतन, मुमताज़, सायरा बानो, आशा पारेख, नीतू सिंह, डिंपल कपाड़िया, ज़ीनत अमान, परवीन बाबी, स्मिता पाटिल, जया बच्चन, माधुरी दिक्षित, अमृता सिंह, जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन, रवीना टंडन, प्रीति जिंटा, उर्मिला मातोंडकर, रानी मुखर्जी, काजोल विद्या बालन, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण.

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध हास्य कलाकार

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल हास्य कलाकार

 हम फिल्में मनोरंजन के लिए देखने जाते हैं और चाहते हैं की पिक्चर हॉल से खुशी खुशी बाहर निकले, किसी भी फिल्म के सफल या असफल होने में हास्य कलाकार का बहुत बड़ा रोल होता है, कुछ हिंदी फिल्में तो कॉमेडी आधारित ही होती है जिसे लोग अक्सर बहुत पसंद करते हैं, हम जैसे ही महमूद, ​​कादर खान,जॉनी लीवर या राजपाल यादव के बारे में सोचते हैं या उनका नाम लेते हैं तो हमारी मुस्कान चेहरे पर आ जाती है, आज के नई बॉलीवुड फिल्मों मैं तो हीरो और हीरोइन भी हास्य कलाकारो के रूप में देखें जा सकती है.

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल हास्य कलाकारों का नाम

 जॉनी वॉकर, महमूद, असरानी, ​​कादर खान, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर, सतीश शाह, सतीश कौशिक, जावेद जाफरी, चंकी पांडे, रघुवीर यादव, राजेश यादव, विजय राज, विनय पाठक, अन्नू कपूर, राजपाल यादव

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध खलनायक

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल खलनायक

जैसे कि कोई भी खाना स्वादिष्ट तब तक नहीं होता जिसमें सही मात्रा में मीठा, नमक और तीखा मिलाया नहीं जाता है, इसी तरह हिंदी फिल्मों में खलनायक फिल्म में तीखापन लाने में मदद करता या करती है. बॉलीवुड ने दुनिया को इतने विख्यात खलनायक दिए हैं जिनके नाम से लोग अपने बच्चों के नाम भी नहीं रखना पसंद करते थे उनमें से एक नाम है प्राण, इससे यह साबित हो जाता है की प्राण अपने भूमिका को इतने बेहतरीन तरीके से निभाते थे कि लोग उसे सच मान लेते थे, हम आज तक गब्बर सिंह को नहीं भूल पाए और शायद हमारी आने वाली कुछ पीढ़ी अमजद खान के काम को इसी तरह अपने दिलो और दिमाग में संभाल के रखेंगे.

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल खलनायकों का नाम

प्राण, जीवन, के.एन. सिंह, अमजद खान, अजीत, गोगा कपूर, रज़ा मुराद, डैनी डेन्जोंगपा, एम.बी. शेट्टी, अमरीश पुरी, अनवर हुसैन, रणजीत, सदाशिव अमरापुरकर, गुलशन ग्रोवर, मोहन जोशी, मुकेश ऋषि, भरत कपूर, बृज गोपाल, दलीप ताहिल, ​​आशुतोष राणा, के के मेनन

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध निर्देशक

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध निर्देशक

किसी भी फिल्म बनाने की शुरुआत होने से पहले निर्देशक अपने दिलो-दिमाग में उस फिल्म की कल्पना कर लेता है और फिर अपनी उस कल्पना को कलाकारों और उपकरणों के माध्यम से सिनेमाघरों के पर्दे पर उतार देता है, हर निर्देशक की एक अपनी विशेषता होती है और वह उसके बनाई गई फिल्मों में साफ झलकती है, हमारी बॉलीवुड में राज कपूर से लेकर संजय लीला भंसाली तक बहुत सारे महान निर्देशक हुए हैं जो अपनी निर्देशन के द्वारा देश और विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं.

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल निर्देशकों के नाम

राज कपूर, गुरु दत्त, वी. शांताराम, यश चोपड़ा, श्याम बेनेगल, राजकुमार हिरानी, ​​नितेश तिवारी, सुभाष घई, इंद्र कुमार, विक्रम भट्ट, नीरज पांडे, प्रकाश झा, राजकुमार संतोषी, आशुतोष गोष्ठी, आशुतोष गुप्ता, राम गोपाल वर्मा, मीरा नायर, महेश भट्ट, फरहान अख्तर, मणिरत्नम, राकेश रोशन, शेहर कपूर, अनुराग बसु, सुधीर मिश्रा, शूजीत सरकार, इम्तियाज अली, राकेश ओमप्रकाश, विशाल भारद्वाज, आदित्य चोपड़ा, केन घोष, राजेश घोष, रोहित शेट्टी, अनुराग कश्यप, संजय लीला भंसाली,

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध छायाकार (Cinematographers)

 फिल्मों में छायाकार पर्दे के सामने नहीं दिखते हैं मगर उनके सफल योगदान के बगैर कोई भी फिल्म को हिट कराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, छायाकार न केबल कलात्मक होते हैं बल्कि तकनीकी रूप से शिक्षित भी होते हैं उनके पास अक्षर विश्व के सबसे आधुनिक उपकरण होती हैं जिससे कि वह निर्देशक की कल्पना को पर्दे पर उतारने में मदद करती है. रवि वर्मन की मूवी बर्फी और नीरव शाह की धूम फिल्म की छायाकारिता को कौन भुला सकता है.

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल छायाकारों (Cinematographers) का नाम

अनिल मेहता, संतोष सिवन, नीरव शाह, बिनोद प्रधान, किरण देवहंस, रवि वर्मन, रवि के। चंद्रन, सुजीत वासुदेव, नटराज सुब्रमणियन, पी.सी. श्रीराम, राजीव रवि, राजीव जैन, रवि वर्मन, सुदीप चटर्जी, तसद्दुक हुसैन

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर

हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर

 यह हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बेहतर कोरियोग्राफी इस दुनिया कि किसी दूसरी फिल्म इंडस्ट्री वाले नहीं कर सकते हैं. हमारे बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कोरियोग्राफर मौजूद है जो आपको उनके हर ताल में नाचने में सक्षम है. हिंदी फिल्मों में डांस एक महत्वपूर्ण अंग होता है क्योंकि दर्शक फिल्म में डांस के स्टेप और उसकी एग्जीक्यूशन को बहुत ही महत्व देती है.

हिंदी फिल्म उद्योग के कुछ बेहद सफल कोरियोग्राफरों के नाम