यह एक्शन कैमरा बहुत ही सुगठित है इस का आयाम 65×42×35 mm और इस कैमरा का वजन 124g है, इस कैमरा में आपको दो टच स्क्रीन एलसीडी मिलते हैं, सामने की ओर स्क्रीन 1.4 inches, 300 ppi, 750 ±50 cd/m² और इसका पीछे की ओर स्क्रीन 2.25 inches, 640×360, 325 ppi, 750 ±50 cd/m² की आकार की होती है। यह एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा है इसका सेंसर 1/2.3″ CMOS का है, कैमरा का लेंस FOV: 145° f/2.8 का है, इस कैमरा के साथ आप 4K वीडियो 60 fps तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आप 1080p 240 fps तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आपकी धीमी गति शॉर्ट बहुत ही सिनेमैटिक और स्मूथ नज़र आएंगे। इस कैमरा में आप माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं ऑटो 256gb का इस कैमरा में 1300 mAh बैटरी दी गई है जिससे कि आप 4k वीडियो 60 मिनट तक लगातार रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और वहीं पर अगर आप 1080p मेरे कोडिंग कर रहे हैं तो यह बैटरी आपको 120 मिनट तक लगातार रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस कैमरा का स्टेबलाइजेशन बहुत ही बेहतरीन है जिसके कारण आपकी वीडियो फुटेज बहुत ही बेहतरीन आती है।