एडिट भाग इस सॉफ्टवेयर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है और आप अपने एडिटिंग के शायद सबसे ज्यादा वक्त इसी भाग में बताएंगे, इस भाग के माध्यम से आप आपकी वीडियो की संपूर्ण एडिटिंग कर सकते हैं और इस भाग में जाने के लिए आपको दविंची रिजल्ट सॉफ्टवेयर के टूलबार के तीसरे नंबर आइकन को क्लिक करना होगा।
तो चलिए हम इस भाग को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं, जैसे कि आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं हमने इसे 4 अल सेक्शन में विभाजित किया है और अब हम इसे हर शिक्षण को समझने की कोशिश करेंगे।
सेक्शन 1 : इस सेक्शन में आपको आपकी इंपोर्ट की गई सारी मीडिया फाइल्स दिख जाएंगे और अगर आप चाहें तो इनमें से किसी भी मीडिया फाइल को सेलेक्ट करके अपनी टाइमलाइन पर लेकर आ सकते हैं या मैं आसान से शब्दों में कहूं तो उसे अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेक्शन 2: इस सेक्शन में आप डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से अपनी टाइमलाइन पर चल रही गतिविधियों को देख अथवा समझ सकते हैं, इसी सेक्शन में आपको आपकी इंपोर्ट की गई मीडिया फाइल्स को भी डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से देखने का विकल्प दिया गया है।
सेक्शन 3: इस सेक्शन में आपको आप की मीडिया फाइल के बारे में टेक्निकल जानकारी मिल जाएंगी और साथ ही साथ अगर आपके मीडिया फाइल में कुछ भी बदलाव करनी हो वह भी आप कर सकते हैं, यहां मैं एक एग्जांपल लेकर आपको समझाना चाहूंगा जैसे कि अगर मुझे अपने वीडियो डिस्प्ले को बड़ा करना है तो आप को जूम इन और जूम आउट का ऑप्शन इस सेक्शन में मिल जाएंगे उसी प्रकार अगर आपको आपकी वीडियो के ऑडियो को बढ़ाना है या कम करना है यह ऑप्शन भी आपको इसी सेक्शन के अंदर मिल जाएंगे। इससे आप बहुत सारी अलग-अलग ऑप्शन मिल जाती हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
सेक्शन 4: यह सेक्शन आपके वीडियो के टाइमलाइन को दर्शाता है इस टाइम लाइन को आप दो हिस्सों में देख सकते हैं पहला सेक्शन आपका वीडियो क्लिप्स के होते हैं और उसे नीले कलर में दर्शाया जाता है, दूसरा सेक्शन आप का ऑडियो का होता है जिसे यहां पर हरे कलर पर दिखाया जाता है। इस सेक्शन मैं आपको बहुत सारे एडिटिंग टूल्स मिल जाती हैं जिससे कि आप अपने वीडियो क्लिप मैं बदलाव कर सकती हैं। इस सेक्शन के माध्यम से आप अपने अलग-अलग मीडिया फाइल्स को एक साथ अपनी जरूरत के अनुसार जोड़ सकते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी वीडियो में म्यूजिक डालना चाहते हैं तो आप अपने म्यूजिक फाइल को लेकिन टाइमलाइन के ऑडियो ट्रैक में ले जाकर ऐड कर सकते हैं। इसी प्रकार से आप एडिटिंग से रिलेटेड किसी भी प्रकार के काम को इस सेक्शन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। अगर इस सेक्शन के बारे में आपको और भी डिटेल में समझना है तो आप जरूर हमारे इस वीडियो को देखें जो हमारी YouTube चैनल Photo World Pro में उपलब्ध है।