best youtube channel ro learn photography

Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

जानिए लोकप्रिय Youtube चैनल जहां आप free में फोटोग्राफी सीख सकते हैं.

youtube.com एक विश्व का सबसे बड़ा और लोकप्रिय वेबसाइट है जोकि लोगों को एक फ्री मंच प्रदान करती है जहां पर आप अनगिनत विषयों के बारे में वीडियो देख सकते हैं और चाहे तो आप अपनी वीडियो डॉल भी सकते हैं. Google.com के बाद सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट youtube.com ही है. YouTube का इस्तेमाल लोग संगीत वीडियो, चलचित्र, खाद्य व्यंजनों, कॉमेडी शो और बहुत कुछ देखने अथवा सीखने के लिये इस्तेमाल करते हैं.

youtube.com में आपको फोटोग्राफी के पहलूओं के बारे में जानने के लिए हजारों की संख्या में वीडियो मिल जाएंगी जो शुरुआती या पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए उपयोगी हो सकती है. यूट्यूब में वीडियो विभिन्न भाषाओं में बनाई जाती है इसीलिए यहां हम उन लोकप्रिय youtube चैनलों का उल्लेख करेंगे जो हिंदी और अंग्रेजी भाषा में हैं. तो चलिए आज हम देखते हैं की Youtube में ऐसे कौन-कौन से बेहतरीन Youtube channels है जहां से हम फोटोग्राफी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

हिंदी भाषा में  Youtube channels

अब हम ऐसे पांच हिंदी Youtube चैनल के बारे में बात करेंगे जो बहुत ही लोकप्रिय चैनल में से है.

यदि आप एक आसान भाषा में फोटोग्राफी और इसकी तकनीक सीखना चाहते हैं तो हम आपको YouTube चैनल GMAX STUDIO- हिंदी देखने और उसकी सदस्यता लेने की सलाह दे सकते हैं। इस चैनल को Mr. Gorky M. द्वारा नियंत्रित किया जाता है वे एक सफल फिल्म निर्देशक है साथ ही साथ वह फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी सिखाते हैं अगर आप इन पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस आर्टिकल  भारत में शीर्ष 5 ऑनलाइन फोटोग्राफी पाठ्यक्रम को पड़ सकते हैं.

Mr. मनीष सक्सेना मुंबई मे रहते हैं और एक सफल प्रोफेशनल फोटोग्राफर है वह अपने Youtube चैनल मनीष सक्सेना मैं अपने पेशेवर फोटो ग्राफिक अनुभवों को लोगों के साथ साझा करते हैं साथ ही साथ वह फोटोग्राफी से रिलेटेड सुझाव और तरकीब भी साझा करते हैं. उनकी वीडियो से आपको फोटोग्राफी के बारे में बहुत से पहलुओं के बारे में बड़ी आसानी से जानकारी हो सकती है. साथ ही साथ वह फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी से जुड़े हुए नवीनतम उपकरणों के बारे में रिव्यू वीडियोस बनाते हैं जिससे हमें उस प्रोडक्ट के बारे में खरीदने से पहले आसानी से जानकारी प्राप्त हो जाती है.

यह एक प्रतिभावान युवक है और फोटोग्राफी उनका जुनून है, इनकी Youtube channel Angad Kahai Singh के द्वारा वे फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत करते हैं और फोटोग्राफी की दुनिया से जुड़े हुए बहुत सारी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में चर्चा करते हैं.

कुणाल मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं और फोटोग्राफी से जुड़े हुए हैं आप इनकी youtube channel Kunal Malhotra – The Photography Blogger मैं फोटोग्राफी  अथवा वीडियोग्राफी से रिलेटेड बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वह बहुत ही नियमित तौर पर अलग-अलग विषयों में अपनी वीडियो बनाते हैं और नवीनतम फोटोग्राफी उत्पादों की समीक्षा भी करते हैं.

कर्मवीर सिंह अपने Youtube चैनल dslr9 द्वारा फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण  बातों को दूसरे फोटोग्राफर अथवा वीडियोग्राफर के साथ साझा करते हैं उनकी समझाने का तरीका बहुत ही सरल और सटीक होता है उनकी चैनल में आपको ऐसे बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिससे कि आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के बारे में बहुत  सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अंग्रेज़ी भाषा में  Youtube channels

अब हम पांच ऐसे अंग्रेजी यूट्यूब चैनल के बारे में भी जान लेते हैं जिसमें आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के बारे में ढेर  सारी जानकारी प्राप्त हो सकती है.

Peter McKinnnon एक बहुत ही सफल youtuber है वह कनाडा के निवासी हैं इनके वीडियोस अधिकतर फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी करने के तरीके से सेसम्बंधित होती है साथ ही साथ वह वीडियोग्राफी अथवा फोटोग्राफी की एडिटिंग के टिप्स भी शेयर करते हैं. उनके समझाने के तरीके बहुत ही सरल और कारगर होते हैं. वे अपनी इस चैनल के द्वारा अक्सर नए नए फोटोग्राफिक उपकरण की समीक्षा  भी करते हैं.

PIXEL VIILAGE Radhakrishnan Chakyat द्वारा चलाई जाती है वे भारत के सफल फ़ोटोग्राफ़रों के गिनती में आते हैं यह अपनी चैनल में लगातार इंटरेस्टिंग वीडियो डालते रहते हैं इन वीडियो में अधिकतर फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी के तकनीकों के बारे में बताते हैं. यह ऑनलाइन क्लासेज भी चलाते हैं जहां पर आप फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी सीख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारी इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

Jamie Windsor एक पेशेवर फोटोग्राफर अथवा डिज़ाइनर है, उन्हें अपने काम के लिए बहुत बार पुरस्कृत भी किया गया है, वे फोटोग्राफी के तत्व को बहुत ही बारीकी से अध्ययन करते हैं और आसान भाषा में अपनी वीडियो द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं. इनकी यूट्यूब चैनल में आपको ऐसी बहुत सारी वीडियो मिल जाएंगी जिससे आपको फोटोग्राफी दुनिया की विशेषताओं को समझने में आसानी होगी.

Saurav Sinha बहुत ही प्रतिभावान और यंग जेनरेशन प्रोफेशनल फोटोग्राफर है वह अपने चैनल में लगातार फोटोग्राफी से संबंधित वीडियो बनाते रहते हैं साथ ही साथ वह फोटोग्राफी को किस तरह आसान तरीके से की जा सकती है समझाने की कोशिश करते हैं.

Attilio Ruffo वरिष्ठ प्रोफेशनल फोटोग्राफर है उनकी स्पेशलाइजेशन लॉन्ग एक्स्पोज़र लैंडस्केप फोटोग्राफी में है और वे अपने इस स्पेशलाइजेशन को यूट्यूब चैनल के माध्यम से फोटोग्राफी कम्यूनिटी के साथ सांझा करते हैं. वे अपनी वीडियो द्वारा लैंडस्केप फोटोग्राफी किस तरह की जाए,उसका सटीक तरीका कौन सा है और इस तरीके की फोटोग्राफी करने के लिए किन-किन इक्विपमेंट्स की जरूरत पड़ती है इन सारी बातों को समझाने की कोशिश करते हैं .

इस आर्टिकल में हमने भारत के अथवा विश्व के ऐसे 10 यूट्यूब चैनल के बारे में डिस्कस की है जोकि फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी से जुड़ी हुई कंटेंट बनाते हैं और यह कंटेंट नया या पेशेवर फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी के कौशल को बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको इन चैनल्स में मौजूद वीडियो से अपनी फोटोग्राफी अथर्व वीडियोग्राफी के दुनिया के बारे में और बेहतर से जानने में आसानी होगी. आप शायद और भी कुछ ऐसे यूट्यूब चैनलों के बारे में जानते होंगे जिनसे आपको फोटोग्राफी सीखने में मदद मिली होगी तो आप ज़रुर हमसे वह इंफॉर्मेशन शेयर करें ताकि हम आने वाले अपने आर्टिकल में उन्हें भी शामिल कर सकें. नमस्कार.