अगर आप अपनी वीडियो एडिटिंग को लेकर काफी पैशनेट है और चाहते हैं कि आगे चलकर आप एक सक्सेसफुल वीडियो एडिटिंग प्रोफेशनल बने, तो आप डेफिनेटली दविंची रिजॉल्व (DaVinci Resolve) को ट्राई करना ना भूले, यह सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने बालों के लिए बनाई गई है, बावजूद इसके लोगों को इस सॉफ्टवेयर को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दी जाती है, इस सॉफ्टवेयर में आप नॉनलीनियर (non-linear) वीडियो एडिटिंग और कलर करेक्शन (color correction) कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर को आप अपनी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows, Linux and macOS में इनस्टॉल कर सकते हैं, इस सॉफ्टवेयर को डिवेलप करने वाली कंपनी का नाम ब्लैकमैजिक डिजाइन (Blackmagic Design) है. यह US की बेहतरीन कंपनियों में एक गिनी जाती है, यह सिर्फ सॉफ्टवेयर ही नहीं वीडियो एडिटिंग कि इक्विपमेंट्स और high end वीडियो कैमरा भी बनाती है जो प्रोफेशनल फिल्म बनाने वालो के बीच में बहुत ही पॉपुलर है.
यह सॉफ्टवेयर विश्व की बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में गिनी जाती है, इस सॉफ्टवेयर में आप 8k एडिटिंग, विजुअल इफैक्ट्स, color correction और ऑडियो post-production भी कर सकते हैं, इन सब features के होने के बावजूद आप यह जान के हैरान हो जाएंगे कि यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पूर्ण फ्री (FREE) है, आगे चलकर अगर आपको लगता है कि इसके कुछ और एडवांस फीचर आपको आपकी वीडियो एडिटिंग में जरूरत है तो आप इन्हें अलग से ख़रीद सकते हैं, इसका paid version भी मौजूद है अगर आप चाहें तो उसे भी खरीद सकते हैंI मेरी बात माने तो आपको इसकी फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में इतने सारे फीचर्स मिल जाएंगे कि आपको इसकी paid version को खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
इस सॉफ्टवेयर को आप अपनी Youtube वीडियो को बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कि आपको अपनी यूट्यूब वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने में आसानी होगी, यह सॉफ्टवेयर इतना एडवांस है कि इस सॉफ्टवेयर के द्वारा बहुत सारी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म, टेलीविजन शो अथवा कमर्शियल फिल्म एडिट की जा चुकी है.
तो दोस्तों आप किस चीज का इंतजार कर रहे हैं इस सॉफ्टवेयर को अभी आप ऑनलाइन डाउनलोड कीजिए और अपनी वीडियो एडिट कीजिए.