5 विदेशी चैनल जिससे आप फोटोग्राफी सीख सकते हैं

Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जान लेते हैं की पांच ऐसे विदेशी यूट्यूब चैनल जिससे हम फोटोग्राफी सीख सकते हैं या अपने फोटोग्राफिक स्किल को बेहतर बना सकते हैं।

अगर आप यूट्यूब में जाते हैं और फोटोग्राफी से संबंधित सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऐसे चैनल आ जाएंगे जो फोटोग्राफी टिप्स एंड ट्रिक्स देते रहते हैं और आपको फोटोग्राफी के बारे में समझाते भी है मगर आज यहां पर हम कुछ ऐसे खास  फोटोग्राफी चैनल के बारे में  बात करेंगे जिनके कंटेंट बहुत ही  विशेष होता है और आप उन चैनल को फॉलो करके बहुत कुछ सीख सकते हैं,  हमने इन चैनल को इनके सब्सक्राइबर को देखकर नहीं सिलेक्ट किया है बल्कि उनके चैनल में दिए गए कंटेंट को ध्यान में रखकर उन्हें इस लिस्ट में डाला है तो चलिए हम देख लेते हैं वह चैनल कौन-कौन से हैं।

The Bite shot YouTube Channel:   यह फूड फोटोग्राफी का चैनल है  और अगर आप फूड फोटोग्राफी पसंद करते हैं तो आप इस चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, इस चैनल में लगातार यह सिखाया जाता है कि आप किस तरह फूड फोटोग्राफी कर सकते हैं और अगर आप एक प्रोफेशनल फूड फोटोग्राफर हैं तो अपनी फूड फोटोग्राफी को किस तरह बेहतर कर सकते हैं यहां उसके बारे में टिप्स दिए जाते हैं, इस चैनल में आपको पोस्ट  प्रोडक्शन के टिप्स भी दिए जाते हैं जैसे कि आप अपनी फोटोग्राफ को फोटोशॉप या लाइट्रूम फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मैं किस तरह बेहतर करें यह सारी चीजें आपको बड़े ही आसान शब्दों में समझाई जाती है।

Mark Denney YouTube Channel: यह ऑस्ट्रेलियन   लैंडस्केप फोटोग्राफी है, यह अपने चैनल में लैंडस्केप  फोटोग्राफी से जुड़ी इंफॉर्मेशन प्रदान करते रहते हैं और साथ ही साथ यह आपको यह भी समझाते हैं कि किन छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान रखने पर आप अपनी फोटोग्राफ स्किल को बेहतर कर सकते हैं ।

Sean Tucker YouTube Channel: यह एक फाइन आर्ट फोटोग्राफर है और इन्होंने इस फील्ड में महारत हासिल कर रखी है अगर आपको फोटोग्राफी के बारे में गहन अध्ययन करनी है और आप फोटोग्राफी के हिस्ट्री और लिटरेचर  के बारे में जानना चाहते हैं तो यह एक बेहतर चैनल है जहां पर आपको इन सब चीजों से रिलेटेड इंफॉर्मेशन मिल जाएंगे, आप इनके वीडियो में ऐसे बहुत सारी जानकारियां देखेंगे जो आमतौर पर यूट्यूब में अवेलेबल नहीं है इसीलिए हम यहां सजेस्ट कर सकते हैं कि आप इस चैनल को फॉलो कर सकते हैं अगर आप फोटोग्राफी को लेकर बहुत सीरियस है।

Karl Taylor YouTube Channel:  यह  एक प्रफेशनल प्रोडक्ट फोटोग्राफर है  और इन्होंने प्रोडक्ट फोटोग्राफी में महारत हासिल कर रखी है इनका सबसे स्पेशलाइजेशन लाइट को इस्तेमाल करना है क्योंकि हम सब जानते हैं कि फोटोग्राफी में लाइट की कितनी बड़ी  महत्वपूर्ण भूमिका है इसीलिए अगर आप इनके वीडियोस को देखते हैं तो आप बहुत ही आसानी से यह समझ सकते हैं कि किस तरीके से आप अपने  स्टूडियो लाइट को इस्तेमाल करके एक बेहतर  फोटोग्राफ खींच सकते हैं साथ ही साथयह आपको  विभिन्न प्रकार के कैमरा एंजेल और पोस्ट प्रोडक्शन टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनी वीडियो में देते रहते हैं तो अगर आप चाहें तो इस चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं।  यह ऑनलाइन  फोटोग्राफी कोर्स भी प्रदान करते हैं अगर आप चाहें तो इन कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

Peter Mckinnon YouTube Channel:  एक बहुत ही पॉपुलर यूट्यूब पर है और यह अपने चैनल में फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी के बारे में जानकारी प्रदान करते रहते हैं यह अपने वीडियो में अक्सर फोटोशॉप और लाइट्रूम फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में भी टिप्स एंड ट्रिक्स देते रहते हैं जिसे आप इस्तेमाल करके अपने  फोटोग्राफ को बेहतर बना सकते हैं,  यह अपने चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड करते रहते हैं जिनमें विभिन्न प्रकार के फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से संबंधित विषयों को उजागर करते रहते हैं ।

दोस्तों  आप इस वीडियो को देख सकते हैं अगर आप इन चैनल के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

आपने देखा यह ग् यूट्यूब के बेहतरीन चैनल जो बहुत ही इनफॉर्मेटिव  इंफॉर्मेशन फोटोग्राफी से रिलेटेड लगातार अपलोड करते रहते हैं अगर आप चाहें तो इन चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और अपनी फोटोग्राफी के  ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और अपने फोटोग्राफी स्केल को भी बेहतर कर सकते हैं।


Notice: Undefined index: sfsi_mastodonIcon_order in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 175

Notice: Undefined index: sfsi_mastodon_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 268

Notice: Undefined index: sfsi_snapchat_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 277

Notice: Undefined index: sfsi_reddit_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 274

Notice: Undefined index: sfsi_fbmessenger_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 271

Notice: Undefined index: sfsi_tiktok_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 265
error

अगर ब्लॉग आप को अच्छी लगी तो ज़रूर इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ शेयर करें.

error: सामग्री संरक्षित है !! (Content is protected !!)