सही फोकस करना: अच्छी तस्वीर वही होती है जिसका फोकस सही हो अर्थात आप जिस वस्तु यह मनुष्य की तस्वीर ले रहे हैं वह आपकी तस्वीर में स्पष्ट दिखना चाहिए आज कल की स्मार्ट मोबाइल फोंस मैं ऑटोफोकस का विकल्प मौजूद होता है जिसके कारण आप अपनी तस्वीरों को सही फोकस के साथ खींच सकते हैं, बहुत सारे स्मार्ट मोबाइल फोन में मैनुअल फोकस का विकल्प भी मौजूद होती है, फोटो खींचने से पहले आप यह जरूर ध्यान दें कि आप की फोटोग्राफ मैं आप का सब्जेक्ट पूरी तरह फोकस्ड रहे।
कैमरा को ठीक से पकड़े: फोटो खींचते वक्त हमें यह ध्यान रखना जरूरी है कि हमने अपने कैमरा को सही तरीके से पकड़ा है या नहीं क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल फोन को सीधा नहीं पकड़ेंगे तो आपकी तस्वीर टेढ़ी आएंगे जो कि देखने में सही नहीं लगती है,मोबाइल फोन को फोटो खींचते वक्त पूरी तरह वर्टिकल या होरिजेंटल पोजीशन में रखने की कोशिश करें, फोटो खींचने से पहले आपको याद रखना होगा कि कहीं आपके उंगलियां कैमरा के लेंस के सामने तो नहीं आ रही है, अगर ऐसा होता है तो आप की फोटोग्राफ खराब हो सकती हैं।
फोटो खींचते वक्त हाथ स्थिर रहने चाहिए: फोटो खींचते वक्त अगर आपके हाथ स्थिर ना होए तो आपकी तस्वीर साफ नहीं आएंगी इसलिए अगर आप चाहें तो ट्राइपॉड या किसी वस्तु का सहारा ले सकते हैं जिसमें आप अपने मोबाइल कैमरा को रखकर तस्वीर खींच सकते हैं, आजकल बहुत से स्मार्टफोन के अंदर डिजिटल स्टेबलाइजर उपलब्ध होते हैं जो आपको स्थिर वीडियो या फोटो खींचने में सहायता प्रदान करते हैं।