mobile photography tips

Notice: Undefined index: margin_above in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 619

Notice: Undefined index: margin_below in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsiocns_OnPosts.php on line 620

कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपकी मोबाइल फोटोग्राफी बेहतर हो सकती है और आप अपने साधारण तस्वीरों को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।

आजकल हम सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और उस फोन में कैमरा का ऑप्शन जरूर होता है और हम अक्सर अपने मोबाइल द्वारा फोटोग्राफी अथवा वीडियोग्राफी करते हैं और अक्सर  उन फोटोग्राफ्स  को सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे टि्वटर, व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से उन्हें हम अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। तो चलिए आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम देखेंगे एक अच्छी फोटोग्राफ  मोबाइल के द्वारा लेते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हमारी फोटोग्राफ बेहतर और खूबसूरत दिखे।

मोबाइल कैमरा लेंस की सफाई : हमने अक्सर यह देखा होगा कि हमारी  खींची गई तस्वीरों में  छोटी मोटी धब्बे दिखाई देती है इसका कारण यह है कि हम जब अपने मोबाइल से फोटोग्राफी करते हैं उससे पहले हम अपने मोबाइल कैमरा के लेंस को ठीक तरीके से साफ नहीं करते हैं। मोबाइल अक्सर हमारे जेब में होती है और उसे हम फोन सुनने या करने में भी इस्तेमाल करते हैं इस कारणवश हम अपने हाथों से जाने या अनजाने में बहुत बार मोबाइल की कैमरा के लेंस को स्पर्श करते रहते हैं और इस कारण काश हमारी हाथों  मे  लगी गंदे की मोबाइल कैमरा के लंच में लग जाती है इसीलिए हमारा या सुझाव होगा कि  अपने मोबाइल से फोटोग्राफी करने से पहले जरूर अपने कैमरा की लंच हो साफ कर ले।

उचित प्रकाश की उपलब्धता :  जैसे की हम  जानते हैं अगर हमें एक अच्छी  फोटो लेनी है तो हमें अच्छी प्रकाश की जरूरत  होगी,  प्रकाश कम या ज्यादा होने पर हमारी  फोटो अंडर एक्सपोज या ओवर एक्सपोज हो सकती है जोकि आपकी तस्वीर को खराब कर सकती है, इसीलिए फोटो खींचने से पहले आप यह जरूर ध्यान दें कि जिस जगह में आप फोटोग्राफी करना चाह रहे हैं उस जगह में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की उपस्थिति है या नहीं है,  कम प्रकाश में खींची गई तस्वीरों में डिजिटल शोर की समस्या आती है और  अधिक लाइट होने के कारण आप की तस्वीर सही तरीके से विस्तार नहीं हो पाती है, इसलिए फोटो खींचने से पहले  चाहे आप  अंदर या बाहर फोटोग्राफी कर रहे हो पर आपको लाइट की उपस्थिति का ध्यान जरूर रखें।

प्रकाश का कोण निर्धारित करें : फोटो खींचते वक्त हमें प्रकाश की दिशा की ध्यान रखना बहुत जरूरी है अगर प्रकाश  की तेज किरणें  सीधी आपके सब्जेक्ट के ऊपर पड़ेगी  तो शायद आप की फोटो ओवर एक्सपोज देखें इसी प्रकार से अगर प्रकाश की किरणें आपकी सब्जेक्ट  के पीछे हो तो आपकी तस्वीर अंडर  एक्सपोज दिखेंगी,  फोटोग्राफी करते वक्त हमें अक्सर यह ध्यान रखना पड़ता है कि प्रकाश किस दिशा से हमारी सब्जेक्ट के ऊपर पढ़ रही है जिससे कि हम एक बेहतर तस्वीर ले सके,  उदाहरण के तौर पर हम जब सूर्योदय या सूर्यास्त के समय फोटो लेते हैं तो अक्सर हम सूरज की किरण के सामने अपनी सब्जेक्ट को रखते हैं जिससे कि सूरज की सौम्य रोशनी उसे रोशन करती रहे और आप एक अच्छी तरह से उजागर तस्वीर ले सकते हैं। उसी तरह जब आप इनडोर फोटोग्राफी करेंगे, तो अपनी तस्वीर क्लिक करने से पहले कमरे में प्रकाश की उपस्थिति की जांच करने कर ले। आप हमारी इस वेबसाइट में एक्स्पोज़र ट्रायंगल के बारे में जान सकते हैं कृपया इस लिंक को क्लिक करके हमारी  उस पोस्ट में विजिट कर सकते हैं। 

तस्वीर खींचने से पहले विषय की बैकग्राउंड को जरूर जांच ले : आपकी  तस्वीर को बेहतर और खूबसूरत बनाने में तस्वीर का बैकग्राउंड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उदाहरण के तौर पर अगर आपकी तस्वीर मैं सब्जेक्ट के पीछे का बैकग्राउंड साफ़ सुथरा हो तो तस्वीर देखने वाले को अच्छा लगेगा, आपके फोटो बैकग्राउंड में बहुत अधिक अवांछित तत्वों का होना आपकी अच्छी तस्वीर को बर्बाद कर देगा, इसलिए अपनी फोटो क्लिक करने से पहले इस बिंदु को जांच ले।

सही कैमरा का चयन करें:  आजकल के स्मार्टफोन में एक से अधिक कैमरा उपलब्ध होती है और हर कैमरा की अपनी कुछ विशेषताएं  भी होती है इसीलिए हमें फोटो क्लिक करने से पहले  उन सभी कैमरा की विशेषताओं के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है,  उदाहरण के तौर पर हमारे  मोबाइल फोन के फ्रंट साइड कैमरा की रेजोल्यूशन अपनी बैक साइड कैमरा की रेजोल्यूशन से कम होती है इसीलिए अगर आपको बहुत   क्लियर और वाइड एंगल फोटोग्राफी करनी है तो आपको आपकी मोबाइल में दी गई बैक साइड कैमरा को इस्तेमाल करना चाहिए,  बहुत से स्मार्टफोन में आजकल माइक्रो फोटोग्राफी करने के लिए भी कैमरा दी जाती है जिससे आप बहुत ही छोटी वस्तु की चित्र बड़ी नजदीक से खींच सकते हैं। अगर आपको विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप  यहां क्लिक करें और हमारे इस पोस्ट में इसकी जानकारी ले। 

सही फोकस करना:  अच्छी  तस्वीर वही होती है जिसका फोकस सही हो अर्थात आप जिस वस्तु यह मनुष्य की तस्वीर ले रहे हैं वह आपकी तस्वीर में स्पष्ट दिखना चाहिए आज कल की स्मार्ट मोबाइल फोंस मैं ऑटोफोकस का विकल्प मौजूद होता है जिसके कारण आप अपनी तस्वीरों को सही फोकस के साथ खींच सकते हैं, बहुत सारे स्मार्ट मोबाइल फोन में मैनुअल फोकस का विकल्प  भी मौजूद होती है,  फोटो खींचने से पहले आप यह जरूर ध्यान दें कि आप की फोटोग्राफ मैं आप का सब्जेक्ट पूरी तरह फोकस्ड रहे।

 कैमरा को ठीक से पकड़े:  फोटो खींचते वक्त हमें यह ध्यान रखना जरूरी है कि हमने अपने कैमरा को सही तरीके से पकड़ा है या नहीं क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल फोन को सीधा नहीं पकड़ेंगे तो आपकी तस्वीर  टेढ़ी आएंगे जो कि देखने में सही नहीं लगती है,मोबाइल फोन को फोटो खींचते वक्त पूरी तरह वर्टिकल या होरिजेंटल पोजीशन में रखने की कोशिश करें, फोटो खींचने से पहले आपको याद रखना होगा कि कहीं आपके उंगलियां कैमरा के लेंस के सामने तो नहीं आ  रही है, अगर ऐसा होता है तो आप  की फोटोग्राफ खराब हो सकती हैं। 

 फोटो खींचते वक्त हाथ  स्थिर  रहने चाहिए:  फोटो खींचते वक्त अगर आपके हाथ स्थिर  ना होए तो आपकी तस्वीर साफ नहीं आएंगी इसलिए अगर आप चाहें तो ट्राइपॉड या किसी वस्तु का सहारा ले सकते हैं जिसमें आप अपने मोबाइल कैमरा को  रखकर तस्वीर खींच सकते हैं,  आजकल बहुत से स्मार्टफोन के अंदर डिजिटल स्टेबलाइजर उपलब्ध होते हैं जो आपको स्थिर वीडियो या फोटो खींचने में सहायता प्रदान करते हैं। 

कम से कम दो तस्वीरें एक साथ ले:  ज़िंदगी में कोई भी खास पल  बार-बार नहीं आती है और हम अक्सर अपने उन खास पलों को  अपने कैमरा में कैद कर लेना चाहते हैं इसलिए हम यह  सुझाव देना चाहते हैं कि आप  कम से कम दो तस्वीर एक साथ खींचे इससे आप यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि किसी कारणवश अगर आप की पहली तस्वीर सही नहीं आई होंगी तो आप अपनी दूसरी तस्वीर मैं उन कमियों को दूर कर सकते हैं।

अपने मोबाइल कैमरा की लेंस को खरोंच से  बचाएं : आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा लेंस को खरोंच आने से  बचाएं क्योंकि अगर आपके कैमरा के लेंस में किसी भी प्रकार के खरोच आ जाएंगे तो वह आपकी हर फोटो में दिखेंगे  इसलिए आप अपने मोबाइल फोन को बहुत संभाल के रखे और  उससे धूल मिट्टी से बचा के रखे,   अपने मोबाइल फोन के कैमरा को बड़ी ही हल्के हाथों से और मुलायम कपड़ों से साफ करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिली होंगी कि हम किस तरह अपने मोबाइल फोन से  बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं अगर आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर भी कर सकते हैं अगर आप कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

धन्यवाद 


Notice: Undefined index: sfsi_mastodonIcon_order in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 175

Notice: Undefined index: sfsi_mastodon_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 268

Notice: Undefined index: sfsi_snapchat_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 277

Notice: Undefined index: sfsi_reddit_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 274

Notice: Undefined index: sfsi_fbmessenger_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 271

Notice: Undefined index: sfsi_tiktok_display in /var/www/wp-content/plugins/ultimate-social-media-icons/libs/controllers/sfsi_frontpopUp.php on line 265
error

अगर ब्लॉग आप को अच्छी लगी तो ज़रूर इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ शेयर करें.

error: सामग्री संरक्षित है !! (Content is protected !!)