Canon ने अपनी नई फुल फ्रेम कैमरा Canon EOS R 5 और R 6 लांच कर दिया है, यह एक बेहतरीन और एडवांस कैमरा बॉडी है यह कैमरा भारतीय मार्केट में आसानी से अवेलेबल है। तो चलिए हम जान लेते हैं इसकी कुछ खासियत क्यों इस कैमरा को लोग इतना पसंद कर रहे हैं यह कैमरा अधिकतर प्रफेशनल फोटोग्राफर अथर्व वीडियोग्राफर पसंद कर रहे हैं, Canon EOS R5 एक 45 मेगापिक्सल कैमरा है और यह 8K RAW सिनेमैटिक वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर सकता है और अगर आप हाई फ्रेम रेट में रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो यह आपको 120p में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देती है, वही पर अगर हम Canon EOS R 6 की बात करें तो यह एक 20.1 मेगापिक्सल कैमरा है और यह 4K 60p तक सिनेमैटिक वीडियो बना सकती है और अगर आप हाई फ्रेम रेट में अपनी वीडियोस को कैप्चर करना चाहते हैं तो यह आपको 120p मैं FHD (फुल फ्रेम हाई डेफिनेशन) क्वालिटी की रिकॉर्डिंग की सुविधा देती है। इन दोनों कैमरा के भीतर इमेज स्टेबलाइजर दी गई है, ताकि जब आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करें तो आपको स्थिर, शेख मुक्त अथवा स्पष्ट फोटो और वीडियो प्रदान कर सके। यह कैमरा भारतीय मार्केट में आसानी से प्राप्त की जा सकती है