अगर आप DaVinci Resolve वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह पता होगा कि DaVinci Resolve ने 17 वर्जन लॉन्च कर दिया है और इस वर्जन में उन्होंने बहुत सारे नए फीचर्स को ऐड किए हैं इन फीचर्स को हम किस प्रकार से इस्तेमाल करके अपने वीडियो को बेहतर बनाएं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।
आप जैसे ही सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे आपको बहुत सारी अलग टूल्स नजर आएंगे उनमें से कुछ टूल्स नए हैं और कुछ पुराने जिनके प्रेजेंटेशन को बेहतर किया गया है, जैसे कि आप अगर Edit सेक्शन में जाएंगे तो आपके लेफ्ट हैंड साइड के इफेक्ट पैनल में बहुत सारे नए ऑप्शन देखेंगे उन सारे ऑप्शंस के बारे में हमने इस वीडियो के माध्यम से आप को समझाने की कोशिश की आप दिए गए नीचे वीडियो को जरूर देखें इस वीडियो के अंदर हमने color tab के अंदर क्यों नए tool दिए गए हैं उनके बारे में भी डिस्कस किया है।